19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

निर्माणाधीन सडक़ पर रात को ट्रैक्टर से कर दी हंकाई

  रघुनाथपुरा -मालिकपुरा के बीच बन रही सडक़ का मामला

Google source verification

बूंदी. क्षेत्र के रघुनाथपुरा व मालिकपुरा गांव के बीच नहर के रास्ते बन रही पक् की सडक़ पर किसी ने ट्रैक्टर से हकाई करके गिट्टी उखाड़ दी है, जिसको लेकर संवेदक व विभाग के अधिकारियों ने थाने पर पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।पडिहार कंट्रक्सन के नारायण सिंह, सुपरवाइजर कैलाश चन्द जाट ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट सौंपकर सडक़ उखाडऩे वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।संवेदक ने बताया की सडक़ को पुरा खोदकर उखाड़ दिया गया, महज दो सौ फीट का टुकड़ा छोड़ा है, जिससे लगभग बीस लाख रुपए का नुक़सान हुआ है।गिट्टी बिछाने का कार्य पुर्ण हो चुका था। शुक्रवार को सडक़ पर डामर का कार्य होना था। इसको लेकर संवेदक ने रात को सडक़ की सफाई करवा दी थी। उधर, थानाधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि सडक़ उखाडऩे की रिपोर्ट मिली है, जिस पर जांच की जा रही है। पता लगते ही कार्रवाई की जाएगी।