24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

शिविर में 87 लोगों ने किया रक्तदान

भारत विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित

Google source verification


बूंदी.केशवरायपाटन में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मकर संक्रांति एवं स्वामी विवेकानंद सेवा सप्ताह के तहत आयोजित शिविर में 87 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल कराड़ ने किया। कराड़ ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कराड ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। परिषद ने दो स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पानी की टंकी के नीचे पुराना बस स्टैंड व सहकारी शुगर मिल चौराहा कोटा रोड पर लगा गया। रक्तदान शिविर के समापन में मुख्य अतिथि चंद्रकांता मेघवाल एवं दक्षिण पूर्व हाडोती प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष किशन थे। शिविर में परिषद शाखा संरक्षक सूर्य प्रकाश बागला, शाखा अध्यक्ष प्रेम शंकर सैनी, सचिव अभिषेक जैन, कोषाध्यक्ष महेश निरखी, प्रभारी विष्णु चित्तौड़ा, प्रदीप बब्बर, मुकेश जैन, डॉ कौशल गुप्ता, राजकुमार कहालिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव मलिक, गिर्राज धुप्पड़, ओम प्रकाश बिरला, सत्य प्रकाश गुप्ता, राजेश दुआ, महेश बंसल,रजत जैन शामिल हैं। रक्तदाताओं का परिषद की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।