24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

ओवरटेक कर रहे ट्रैक्टर चालक ने आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, एक की मौत

एक की मौतटक्कर मारने वाला ट्रैक्टर चालक फरार

Google source verification

कोटा दोसा स्टेट मेगा हाइवे पर अरनेठा व अणदपुरा के बीच पीछे चल रही ट्रैक्टर ट्राॅली के चालक में तेज रफ्तार में ओवरटेक करने के दौरान आगे चल रहे ट्रैक्टर की ट्राली के टक्कर मार दी, जिससे चालक उछलकर अपने ही ट्रैक्टर के आगे गिर गया। आगे गिरने से वह ट्रैक्टर व ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया, वहीं ट्रैक्टर ड्रेन में पलट गया। चालक भी घिसटता हुआ ड्रेन में चला गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चितावा गांव निवासी धनराज मीणा( 55) बुधवार दोपहर 1 बजे बाद अपने गांव से ट्रैक्टर ट्राॅली लेकर कापरेन की ओर जा रहा था। अणदपुरा रोड के पास पीछे चल रहे ट्रैक्टर के चालक ने ट्रैक्टर को आगे निकलने का प्रयास किया, जिससे ट्राॅली की लोहे की एंगल आगे चल रही ट्रॉली से टकरा गई। दुर्घटना में आगे चल रहे ट्रैक्टर चालक चितावा निवासी धनराज मीणा उछलकर अपने ही ट्रैक्टर के आगे गिर गया। आगे गिरने के बाद पहले वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया। धनराज के ऊपर से ट्रॉली गुजरते हुए ड्रेन में पलट गई। दुर्घटना के बाद अरनेठा फाटक पर चल रहे रेलवे ओवरब्रिज पर कार्य कर रहे श्रमिकों ने उसे निकाल कर एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस चालक उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय कापरेन लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। केशवरायपाटन पुलिस ने कापरेन पहुंच कर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद टक्कर मारने वाला ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।