20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

हत्या के आरोप में निजी क्लीनिक संचालक गिरफ्तार

लोनावा-सुमेरगंज मार्ग पर मिला था शव

Google source verification


बूंदी. इंद्रगढ़ कस्बे में पुलिस ने गत 4 नवंबर को हुई लोनावा-सुमेरगंज मार्ग पर मिले शव की छानबीन में एक निजी क्लीनिक संचालक हरिओम सैनी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया गया कि इंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के देवपुरा निवासी मृतक ओमप्रकाश गुर्जर के भतीजे रघुवीर गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका काका ओमप्रकाश 4 नवंबर को सुबह 10 घर से यह कहकर निकला था कि उसकी तबीयत खराब है। और सुमेरगंज में क्लीनिक संचालक हरि ओम सैनी से उपचार ले लगा। तबीयत खराब होने की वजह से घर वालों ने उसे नहीं रोका। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि वह जब हरि ओम सैनी के पास पहुंचा तो उसने बुखार उतारने के लिए इंजेक्शन लगाया तो वह ब्लड प्रेशर डाउन होने की वजह से बेहोश हो गया। इसके बाद उसने अपनी दुकान के ही एक कमरे में ओम प्रकाश को लिटा दिया, जहां उसकी मौत हो गई। हरिओम सैनी उसकी दुकान के बाहर खड़ी मृतक की मोटरसाइकिल को इंद्रगढ़ में तहसील के सामने खड़ी कर
चला गया।
रात को 10 बजे उसने अपने सहयोगी दिलीप को बुलाया और शटर खोला और अपनी कार में शव को रखकर सुमेरगंज मंडी से लोनावा मार्ग पर एक खेत के पास डाल गया और मोबाइल भी उसके हाथ में रख दिया, ताकि किसी को शक नहीं हो। पुलिस ने मामले में हरि ओम पुत्र हरि नारायण मीणा (35) को गिरफ्तार कर लिया है।