क्षेत्र के देईखेड़ा कस्बे के मुख्य बाजार में एक चलती बाइक में आग लग गई, जिसका चालक को पता चलते ही सडक़ के किनारे खड़ी करके भागकर जान बचाई। देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई। तुरंत देईखेडा थाना पुलिस व ग्रामीणों ने दौडक़र आग बुझाई। जानकारी अनुसार देईखेडा निवासी महावीर गुर्जर दोपहर को अपने घर से निकलकर किसी काम से घाट का बराना की और जा रहा था इस दौरान बाईक से जलने जैसे बदबू आई तो उसने गाड़ी को सडक़ की एक साइड खड़ा कर दिया, जिसमें देखा तो आग जल रही थी यह देखकर वह दुर