लाखेरी उपखंड की ग्राम पंचायत माखीदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की खाली परिसर में संवेदक ने गिट्टी क्रेशर लगा रखा है। संवेदक द्वारा यह क्रेशर लगभग 8 से 10 माह से लगाया हुआ है। जबकि नियमानुसार किसी भी सरकारी परिसर में किसी भी प्रकार का व्यवसायिक गतिविधियां संचालित नहीं कर सकते। क्रेशर लगे होने के कारण मौके पर भारी मात्रा में धूल, गिट्टी, रेत तथा अन्य सामग्री पड़ी होने के चलते इनसे उडऩे वाली धूल मिट्टी से स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है, वहीं क्रेशर की आवाज से विद्यार्थियों को पढऩे में भी असुविधा हो रही है।
यह ही मामला
सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यादेश पर संवेदक द्वारा जनवरी 23 में माखिदा से लबान रेलवे स्टेशन तक के सीसी रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ किया था। संवेदक द्वारा इस रोड निर्माण कार्य के लिए कई बीघा जमीन की आवश्यकता थी, जो रोड के नजदीक भी हो तथा जिस पर गिट्टी क्रेशर संचालित करने के लिए मैटेरियल भी डलवाया जा सके। संवेदक ने राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल माखिदा के खाली पड़े परिसर को उपयुक्त मानते हुए इस भूमि पर ही प्लांट लगा दिया।
स्कूल परिसर में गिट्टी क्रेशर लगवाने की इजाजत एसडीएमसी के सदस्यो द्वारा दी गई है, उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया गया था।
सुनीता मीणा, प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, माखिदा
सरकारी विद्यालय परिसर में क्रेशर संचालित किया जा रहा है तो यह गलत है, मामला जानकारी में आया है, मामले की जानकारी करा कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
महावीर शर्मा, सीडीईओ, बूंदी