भण्डेड़ा. देई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुढासदावर्तीया के गांव जीवनपुरा के निकट स्थित एक तलाई में रविवार को दस वर्षीय बालक डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई। पानी में बालक की तलाश शुरू की। करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बालक को पानी से बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक बालक की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार जीवनपुरा निवासी दस वर्षीय बालक सुनिल बैरवा पशुओं को पानी पीलाने गांव से कुछ दूर तलाई पर गया था। पशुओं को पानी से बाहर निकालते समय उसका पैर फिसल गया। जिससे बालक गहरे गड्ढे में पानी में चला गया। इस दौरान तलाई के पास खड़े एक युवक ने बालक को पानी डूबते देख लिया। सोनू मीणा ने बालक को बचाने के लिए शोर मचाया। इसके बाद तलाई के पानी में कूद गया। तलाई में पानी अधिक होने से बचाने गए युवक का भी संतुलन बिगड़ गया। वह भी पानी डूबने लगा। इस दौरान अन्य युवक तलाई पर पहुंचे तो उन्होंने सोनू मीणा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस पर उसने एक बालक के डूबने की बात कही। करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद बालक को बाहर निकाला। बाद में सरपंच खुशबू चौपदार ने देई थाने को बालक के डूबने की सूचना दी। जिस पर देई थाना अधिकारी दौलतराम साहू जाब्ते के साथ मृतक बालक के घर पहुंचे। पुलिस ने देई अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।