27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

video : सर्राफा व्यवसाय के साथ मारपीट के विरोध में बंद रहा बूंदी

शहर के सर्राफा व्यवसाय के साथ मारपीट के विरोध में मंगलवार को व्यापारियो की ओर से बूंदी बंद का आव्हान किया गया। जिसके चलते आज सुबह से शहर के प्रतिष्ठान नहीं खुले। व्यापारी हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

Google source verification

बूंदी . शहर के सर्राफा व्यवसाय के साथ मारपीट के विरोध में मंगलवार को व्यापारियो की ओर से बूंदी बंद का आव्हान किया गया। जिसके चलते आज सुबह से शहर के प्रतिष्ठान नहीं खुले। व्यापारी हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को सराफा व्यवसाय अपने घर से नकदी और जेवर लेकर कोटा रोड दुकान पर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में चार-पांच लोगों ने धारधार हथियार से हमला कर दिया। और लूट का प्रयास किया गया। इसके विरोध में व्यापारियों ने आज बूंदी बंद का आह्वान किया है।


यह था मामला
शहर के खोजागेट रोड पर सोमवार सुबह बाइक पर आए आधा दर्जन लोगों ने एक सर्राफ व्यवसायी पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने उसके हाथ से आभूषण व नगदी से भरा बैग भी छीनने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। मारपीट के बाद वे मौके से भाग छूटे। बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी रंजिश को लेकर हुआ। मौके पर भागकर आए लोग घायल व्यवसायी को लेकर अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जानकारी अनुसार गायत्री नगर रोड निवासी अनिकेत गर्ग सुबह अपने घर से गाड़ी लेकर कोटा रोड स्थित ज्वैलरी की दुकान पर जाने के लिए बैग में नकदी व आभूषण लेकर निकला था। खोजागेट रोड धानमंडी धर्मशाला के आगे बाइक पर आए आधा दर्जन लोगों ने उसको रोका और धारदार हथियारों से मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने गर्ग की गाड़ी में रखी नकदी व आभूषण से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। गर्ग के विरोध करने पर हमलावरों ने मारपीट की,जिससे उसके हाथ और पैर में चोट आई है। मारपीट की सूचना पर व्यापारी भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने वारदात पर आक्रोश जताया। सीआई तेजपाल ङ्क्षसह ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर हमले की बात सामने आई है। दोनों पक्षों के बीच प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। पीडि़त के भाई की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। श्री सर्राफा संस्थान के अध्यक्ष मोजी नुवाल व सचिव नवरत्न बील्या ने बताया कि पुलिस ने अगर जल्दी हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया तो व्यापारी लोकसभा अध्यक्ष से मिलेंगे और कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष पे्रमप्रकाश एवं सचिव प्रशांत मोदी एवं व्यापार महासंघ के अध्यक्ष निरंजन जिंदल ने हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की है। इस घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।