केशवरायपाटन. कोटा दोसा मेगा स्टेट हाईवे के किनारे स्थित आड़ा गेला बालाजी मंदिर में रखी दान पेटी को चोर तोड़ कर उसमें रखी रकम निकाल कर ले गए। चोरी सीसीटीवी कैमरे में केद हो गई। दो नकाबपोश चोरों ने बुधवार सुबह चार बजे चोरी की है। चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी के मामले में आधा दर्जन लोगों से की पूछताछ
बूंदी. धोखाधड़ी के दर्ज प्रकरण में गुजरात के मेहसाणा से बूंदी आई साइबर सेल ने मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की। वहीं देर शाम साइबर सेल की टीम वापस मेहसाणा रवाना हो गई।
साइबर सेल अधिकारी ने बताया ने बताया कि मामले में आरोपी बूंदी निवासी मनीष मेवाड़ा को रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर बुधवार को वापस कोर्ट में पेश किया गया। वहीं मामले में गौरवा नामक युवक की लिप्तता सामने आई, जिसकी तलाश की गई, लेकिन अभी पकड़ में नहीं आया है, वहीं करीब आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की गई है।
उल्लेखनीय है कि मेवाड़ा के खाते में एक करोड़ 54 लाख रुपए आए थे। इस मामले में गुजरात के मेहसाना के साइबर थाने में मेवाड़ा के विरुद्ध नामजद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज है। पुलिस अब इस मामले में जुटी हुई है कि यह राशि कैसे आई और कहां से इस मामले के अनुसंधान को लेकर जांच में जुटी हुई है।