23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

Video : फोन पर ओटीपी किसी के साथ नहीं करे साझा,धमकाने वालों पर न दें ध्यान

राजस्थान पत्रिका एवं मंडी व्यापार संघ के संयुक्त तत्वावधान में साइबर जागरूकता को लेकर शहर की कृषि उपज मंडी में कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें साइबर एक्सपर्ट ने कार्यशाला में उपस्थित व्यापारियों, किसानों एवंआमजनो को साइबर ठगी से बचने और सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया।

Google source verification

कापरेन. राजस्थान पत्रिका एवं मंडी व्यापार संघ के संयुक्त तत्वावधान में साइबर जागरूकता को लेकर शहर की कृषि उपज मंडी में कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें साइबर एक्सपर्ट ने कार्यशाला में उपस्थित व्यापारियों, किसानों एवंआमजनो को साइबर ठगी से बचने और सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता साइबर एक्सपर्ट थानाधिकारी कमल ङ्क्षसह ने कहा कि आधुनिक युग में तकनीक विकास के साथ ही तकनीकी अपराध भी बढ़ रहे हैं। ऐसे अपराधों के प्रति रहे जागरूक रहने की जरूरत है।हर व्यक्ति के पास मोबाइल और नेट है। ऑन रहते हुए सतर्कता और सजगता बरतनी चाहिए।किसी भी अनजान व्यक्ति को मोबाइल पर ओटीपी नहीं दिए जाने चाहिए और धमकाने पर ध्यान नहीं देते हुए जानकारी नजदीकी पुलिस थाने पर देनी चाहिए।
कोई अधिकारी भी आपके आधार के बारे में ,ओटीपी और बैंक अकाउंट आदि निजी दस्तावेजों की जानकारी के लिए कॉल करें तो जवाब नहीं देना चाहिए। कोई अनजान नबंर जो समझ में नहीं आ रहा है और मदद करने के नाम पर रुपए की मांग करता है तो नम्बर को ब्लॉक किया जा सकता है।
थानाधिकारी ने कार्यशाला में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जारी वीडियो क्लिप दिखाते हुए साइबर अपराधों, डिजिटल अरेस्ट आदि की प्रैक्टिकल जानकारी देकर सबको जागरूक किया। साथ ही सबके डिवाइस सुरक्षित रखने के बारे में जागरूक किया।कार्यशाला में पासवर्ड, सिक्युरिटी, सोशल मीडिया ,वीडियो क्लिप दिखाकर धमकाने,वीडियो गेम के नुकसान, वीडियो कॉल में सावधानी एवं डिवाइस सुरक्षा आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में किराना खुदरा व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश सौगानी, सरार्फा यूनियन अध्यक्ष बाल मुकुंद तोषनीवाल, मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष रामलक्ष्मण गोयल,मार्केङ्क्षटग सोसायटी व्यवस्था विजय ङ्क्षसह,मंडी व्यापारी बाबू लाल गोयल, राकेश गर्ग, महेंद्र गोयल,मुकेश खंडेलवाल, ओमप्रकाश गोयल,वीरेन्द्र गोयल, दीनदयाल गोयल, मंडी कर्मचारी लालचंद, प्रहलाद, सहित किसान व आमजन मौजूद रहे।

दस-दस लोगों को जागरूक करने का दिलाया संकल्प
साइबर एक्सपर्ट थानाधिकारी ने कार्यशाला में मौजूद लोगों को साइबर क्राइम के तरीकों और उनसे बचने के उपायों की जानकारी देते हुए अपने आसपास के दस दस लोगों को जागरूक करने के लिए संकल्प दिलाया और साइबर ठगों का फोन अथवा मैसेज मिलने पर सहयोग करते हुए तुरंत पुलिस व सूचना देने के लिए प्रेरित किया।साथ ही बच्चों को मोबाइल से दूर रखने, सोशल मीडिया पर अधिक समय नहीं बिताने, मोबाइल में सिक्युरिटी सिस्टम अपनाने के लिए जागरूक किया। कार्यशाला के दौरान मौजूद लोगों को राजकोप एप डाउनलोड करने और पुलिस को सूचना की जानकारी दी गई।

सतर्कता व समझदारी जरूरी
साइबर एक्सपर्ट ने कार्यशाला के दौरान मोबाइल में वीडियो दिखाकर अपराधियों द्वारा डिजिटल अरेस्ट करने के तौर तरीकों की जानकारी बताई और उनसे बचने के तरीकों की जानकारी दी गई। देश में डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई कानून व्यवस्था नही है। यह सिर्फ फरेब और धोखा है, जो लोग ऐसा करते हैं वह समाज के दुश्मन है। सतर्कता व समझदारी से सतर्क रह कर इन अपराधों से बचे और जनता को बता कर जागरूक करें।

लोभ, प्रलोभन से बचे, झांसे में नहीं आए
साइबर एक्सपर्ट ने कहा की मानव स्वभाव है। व्यक्ति लोभ, लालच के झांसे में आ जाते हैं।और ऑन लाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं।साइबर अपराधी पैसा दुगुना करने, किसी रिश्तेदार, नजदीकी व्यक्ति की जान खतरे में होने आदि के बहाने से ठगी करते हैं। अथवा किसी गम्भीर अपराध का भय दिखाकर लोगों में डर पैदा कर देते हैं। लोग झांसे में आकर जानकारी शेयर कर लेते हैं। भय और लालच से बचे और डर ,भय में नहीं आए।कोई अपराध, घटना, दुर्घटना की जानकारी पुलिस से सांझा करें और सूचना देवे।बच्चों से जुड़े साइबर क्राइम, स्पेम कॉल, आदि की जानकारी दी गई।

एक्सपर्ट ने किया समाधान
कार्यशाला में व्यापारियों ने अपनी शंकाओं को सांझा किया और साइबर एक्सपर्ट ने उनका समाधान किया। साथ ही फेसबुक आदि हैक कर हुई घटनाओं को सांझा किया। सर्राफा यूनियन अध्यक्ष बाल मुकुंद तोषनीवाल ने बताया कि अपराधी द्वारा फेसबुक आइडी हैक कर मोबाइल नम्बर से मिलने वाले लोगों, मित्रों से तबीयत अधिक खराब होने के बहाने रुपए ऑन लाइन जमा करवाने के मैसेजे भेजने लगे।जब लोगो को पता चला तो आई बंद करवाई गई।आरोपी द्वारा बीस से तीस हजार रुपए ऑन लाइन जमा करवाने की डिमांड की गई। हैक आईडी से कई लोगों को मैसेज भेजा गया, लेकिन तुरंत आईडभ् ब्लॉक करवाने से मित्रों,मिलने वालों को नुकसान होने से बच गया।