4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

Video : ट्रक-कार में जोरदार भिंड़त, मां की मौत, बेटा-बहू घायल

एनएच 148डी पर देर रात को पलाई टोल प्लाजा के आगे महाराजपुरा के पास ट्रक व कार में हुई भिड़ंत में कार में सवार उतरप्रदेश के एटा जिले के धर्मपुर निवासी एक ही परिवार की दो महिलाओं सहित तीन जने घायल हो गए। घायल एक महिला की मौत हो गई व दोनों घायलों को नैनवां से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया।

Google source verification

नैनवां. एनएच 148डी पर देर रात को पलाई टोल प्लाजा के आगे महाराजपुरा के पास ट्रक व कार में हुई भिड़ंत में कार में सवार उतरप्रदेश के एटा जिले के धर्मपुर निवासी एक ही परिवार की दो महिलाओं सहित तीन जने घायल हो गए। घायल एक महिला की मौत हो गई व दोनों घायलों को नैनवां से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया। भिड़ंत इतनी जोर से हुई कि कार फंसे लोगों की कार की फाटकों को तोडकऱ बाहर निकाला।
अहमदाबाद में इंजीनियर रेजिमेंट में कार्यरत धर्मपुर निवासी 25 वर्षीय परवेन्द्रसिंह अपनी पत्नी 24 वर्षीय अनुपमा व मां 58 वर्षीय सुषमा के साथ आगरा से अपनी कार से अहमदाबाद जा रहे थे। एनएच 148 डी पर उनियारा व नैनवां के बीच उनकी कार व ट्रक में जोरदार भिड़ंत होने से कार के अन्दर फंस गए। पीछे से आ रही रोडवेज बस के चालक  ने कार में फंसे लोगों को देखकर बस को रोका। चालक कुंजबिहारी, परिचालक राकेश बंजारा व बस में बैठे यात्रियों ने कार की फाटक को तोडकऱ घायलों को बाहर निकाला और रोडवेज बस में डालकर उपचार के लिए नैनवां उपजिला चिकित्सालय लेकर आए। चिकित्सकों ने एक महिला  सुषमा को मृत घोषित कर दिया व परवेन्द्र व उसकी पत्नी अनुपमा को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया।

चिकित्सालय पहुंची नैनवां थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर घटना स्थल उनियारा थाना क्षेत्र में होने से उनियारा पुलिस को सूचना दी। मृतका के परिजन शनिवार सुबह नैनवां पहुंच गए। उनियारा थाने के हेडकांस्टेबल जयनारायण ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हेडकांस्टेबल ने बताया कि  नैनवां की तरफ से जा रहे ट्रक की सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद ट्रक चालक ट्रक को खड़ा कर भाग गया।