बूंदी. बूंदी शहर में शुक्रवार सुबह झमाझम बारिश होने से शहर पानी-पानी हो गया। शहर में सुबह से ही काले बादल छाए रहे। ऐसे में सुबह आठ बजे तेज बारिश शुरू हो गई। सडक़ों पर पानी जमा हो गया। वहीं नाले उफान पर आ गए। गली-मोहल्लों में जगह-जगह बरसाती पानी भर गया। लोगों के दैनिक कामकाज प्रभावित हो गए। वहीं बच्चों को स्कूल तक पहुंचना मुश्किल हो गया। जैतसागर का नाला भी उफान पर रहा। शहर में करीब साढ़े दस बजे जाकर बारिश का दौर थमा।
नैनवां. वेस्टवेयर को बंद कर दिए जाने से नैनवां शहर के कनकसागर तालाब की पाल से डेढ़ फीट पानी निकल रहा। ऐसे में पाल व सडक़ को खतरा पैदा हो गया है। पाल पर स्थित नीलकण्ठ महादेव मंदिर का बरामदा ढहकर तालाब में समाया गया है। रात को हुई बरसात से पानी बढ़ रहा है।