नोताडा. क्षेत्र के डांगाहेडी गांव में शुक्रवार रात्रि को पैंथर ने बाड़े मे बंधे एक बछड़े का शिकार करने का मामला सामने आया है। घटना का पता शनिवार सुबह लगा तो ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया । ग्रामीण गिरिराज गोचर ने बताया की मेरी गाय का बच्छडा बाडें में बंधा हुआ था ।
सुबह बाड़े में जाकर देखा तो बच्छडे का शिकार हो रहा था और आसपास वन्यजीव के पगमार्क नजर आए। जिसके बाद इसकी सुचना डांगाहेडी वन नाका प्रभारी दी। सुचना पर पहुंचे वन नाका प्रभारी सुरेश जाट ने पगमार्क का निरिक्षण कर पैंथर के पगमार्क होने की पुष्टि की तथा लोगों को सतर्क रहने और अपने जानवरों को सुरक्षित जगह पर बांधने के लिए कहा । बतादे की डांगाहेडी से कुछ ही दुरी पर पहाड़ी इलाका है ऐसे में इस क्षेत्र में वन्यजीवों का मुवमेंट बना रहता है।