बुरहानपुर. बहादरपुर रोड स्थित टेक्समो पाइप फैक्ट्री में चोरी करने पहुंचे 2 बदमाशों को सुरक्षा गार्ड ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जबकि तीन बदमाश भागने में कामयाब हो गए। यह शुक्रवार की रात्रि में दूसरी बार चोरी करने आए थे,जबकि पहले 15 अगस्त की रात्रि में फैक्ट्री के अंदर से लाखों का माल चोरी कर ले गए थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बाद पुलिस को फुटेज सहित बदमाश सौंप दिए गए है।
फैक्ट्री के विधिक अधिकारी आफताब सलीम ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि करीब एक बजे 5 बदमाश पिछले के रास्ते पांडारोल नाले के ऊपर से दीवार कूदकर फैक्ट्री में चोरी करने आए। पहले से ही यहां पर कैमरें लगे होने से फुटेज में चोर दिखाई देने के बाद सुरक्षा गार्ड ने घेराबंदी की पकड़ा तो तीन बदमाश भाग निकले, जबकि दो बदमाश रमजान उसमान तड़वी और मोसिम वालसर तड़वी दोनों निवासी लालबाग को पकड़ा लिया गया। पूछताछ में उन्होने 15 अगस्त की रात्रि में भी फैक्ट्री में चोरी करना स्वीकार किया है। फैक्ट्री बंद होने का फायदा उठाकर बदमाश चोरी के लिए पहुंचते थे। दो दिन त्योहार होने से फैक्ट्री बंद थी, लेकिन पहले चोरी होने से सुरक्षा बढ़ाई गई थी।
लाखों का माल चोरी कर ले गए थे बदमाश
बदमाशों ने 15 अगस्त की रात्रि में भी फैक्ट्री में चोरी की वारदात की थी। बाउंड्रीवॉल कुदकर 50 हजार के 3 बोरी कॉपर तार, एक लाख रुपए के रोल सहित अन्य सामान की चोरी की थी। कॉपर तार भारी होने के कारण झाडिय़ों में छूपाकर भाग निकले थे, जिसे दूसरे दिन जब्त किया गया था। लालबाग थाने में धारा 457,380 के तहत प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस तलाश कर रही थी,लेकिन दूसरी बार फिर आरोपी चोरी करने आए तो सुरक्षा गार्ड ने पकड़ लिया।