रेस्क्यू कर निकाला शव
Burhanpur news: खेत में बिना मुंडेर के कुए में गिरे जंगली सूअर को देखने गया एक युवक भी कुए में गिर गया। गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। पुलिस, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सूअर को जिंदा बाहर निकाल लिया। युवक का शव बाहर निकलने पर पीएम के लिए अस्पताल रवाना किया गया।
बिना मुंडेर के गहरा कुआ
घटना नेपानगर थाना क्षेत्र के ग्राम केरपानी की है।टीआई ज्ञानू जयसवाल ने बताया कि एक खेत में बिना मुंडेर के गहरा कुआ था। रविवार शाम को जंगली सूअर पानी की तलाश में पहुंचा तो सीधे कुए में गिर गया। जिसके बाद उसे देखने एवं निकालने के लिए लोगों की भीड़ लगी। इस दौरान रमेश पिता विष्णु 45 वर्षीय भी पहुंचा तो अचानक कुए में गिर गया, लेकिन उसे तैरना नहीं आता था इसलिए गहरे पानी में डूब गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।रात अधिक होने से सोमवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जंगली सूअर जिंदा होने पर रस्सी के सहारे बाहर निकाल लिया गया। बाद में मृतक के शव निकाल कर पीएम के लिए रवाना किया गया।