बुरहानपुर. जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिले के विधानसभा नेपानगर.179 एवं विधानसभा बुरहानपुर.180 में ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। संयुक्त जिला कार्यालय में आने वालेे आम नागरिकों को कार्यालय के प्रवेश द्वार पर ही ईवीएम एवं वीवीपीएटी के संबंध में बारीकी के साथ मतदान की प्रक्रिया समझायी जा रही है। मतदातागण उत्सुकता के साथ मशीन संचालन, मतदान करने पश्चात बीप की आवाज सुनाई देने, पर्ची प्रदर्शित होने इत्यादि अन्य जानकारी से अवगत हो रहे है।