मोहर्रम की वाअज के लिए बुरहानपुर आए डॉ. जुजर कुर्लावाला ने कहा हम भारत सरकार के हर फैसले के साथ
burhanpur: दाऊदी बोहरा समाज द्वारा पवित्र मोहर्रम पर हजरत इमाम हुसैन की याद में शनिवार को नजमी मस्जिद के आशुरे पर वाअज हुई। दाऊदी बोहरा समाज एवं अंजुमन जाकवी जमात पीआरओ कमेटी के कोऑडिनेटर तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया की दाऊदी बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु सेय्य्दना डॉ. मुफादल सैफुदिन साहब चैनई मे वाअज फरमा रहे है जिसका सीधा प्रसारण कुछ शहर मे दाऊदी बोहरा समाजजनों द्वारा देखा जा रहा है मोहर्रम के पवित्र माह मे मौला हुसैन की याद मे 10 दिनों से चैनई मे वाअज सेय्य्दना साहब द्वारा की जा रही है।