6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

बोहरडा में 1 करोड़ 83 की लागत से निर्मित विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण

सौगात बुरहानपुर. मध्यप्रदेश शासन की विद्युत प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजनांतर्गत ग्राम बोहरडा में 1 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित 33/11 केव्ही विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण हुआ। संसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक एवं पूर्व मंत्री अर्चना चितनीस सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।बोहरडा में विद्युत उपकेंद्र आरम्भ होने से बोहरडा सहित आसपास के […]

Google source verification

सौगात

बुरहानपुर. मध्यप्रदेश शासन की विद्युत प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजनांतर्गत ग्राम बोहरडा में 1 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से निर्मित 33/11 केव्ही विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण हुआ। संसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक एवं पूर्व मंत्री अर्चना चितनीस सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
बोहरडा में विद्युत उपकेंद्र आरम्भ होने से बोहरडा सहित आसपास के सभी ग्रामों के लोग लाभन्वित होंगे और क्षेत्र के लोगों की निर्वाध विद्युत आपूर्ति होगी। साथ ही उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगी और विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ होगी।
आरडीएसएस योजनांतर्गत बुरहानपुर विधानसभा में 239 अतिरिक्त वितरण ट्रासंफार्मरों की स्थापना की जा रही हैए जिसमें 164 ट्रासंफार्मरों का कार्य पूर्ण हो गया है। साथ ही 11 केण्व्ही लाईन 26ण्86 किमी में से 17ण्6 किमी कार्य पूर्ण किया गया है एवं 15.58 किमी निम्नदाब लाइन में से 12.1 किमी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसकी लागत 9.4 करोड़ रुपए है। ट्रांसफाार्मरों की स्थापना एवं लाइनों का विस्तार करए उपभोक्ताओं की वोल्टेज समस्या का निदान किया गया।
प्रधानमंत्री धरती आबा योजनांतर्गत बुरहानपुर विधानसभा में कुल 7 ग्रामों के 33 फलियों का विद्युतीकरण किया जाएगा, जिसमें लगभग 2.20 करोड़ की लागत का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा चुका है। चिटनीस ने कहा कि बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 33/11 के लगभग 11 करोड़ 29 लाख की लागत से 4 विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण कार्य चल रहा है। ग्राम तुरकगुराड़ा.फोफनार उपकेन्द्र से तुरकगुराड़ा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रए चिंचाला मुक्तिधाम लालबाग उप केन्द्र की स्थापना से चिंचाला ग्रामीण क्षेत्र एवं आसपास का लालबाग क्षेत्र, मंडी.शनवारा उपकेन्द्र के निर्माण से शहरी क्षेत्र के आसपास शनवारा एवं मंडी बाजार तो वहीं धामनगांव.चापोरा उप केन्द्र से चापोरा, धामनगांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को विद्युत आपूर्ति की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। अर्चना चिटनीस ने कहा कि वर्तमान में बुरहानपुर में अटल गृह ज्योति योजना से 1 लाख 30 हजार 511 उपभोक्ताओं को 63.43 करोड़ का लाभ प्रतिवर्ष मिल रहा है तो वहीं अटल किसान ज्योति योजना से 27 हजार 721 उपभोक्ताओं को 171.55 करोड़ रुपए का लाभ प्रतिवर्ष मिल रहा है। वहीं पावरलूम सब्सिडी योजनांतर्गत 4479 उपभोक्ताओं को 20ण्29 करोड़ रुपए का लाभ प्रतिवर्ष प्राप्त हो रहा है।