16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

अकारण विलंब किया जा रहा शकर कारखाने के चुनाव

- फिर कलेक्टर से मिला दल

Google source verification

बुरहानपुर. सहकारिता विभाग द्वारा कारखाने के निर्वाचन में अकारण विलंब किया जा रहा है। इस कारखाने पर पूर्णत निर्भर किसान कर्मचारी व्यापारी इस पूरी प्रक्रिया से चिंतित है, क्योंकि यह उनकी आय का यथेष्ट साधन ही नहीं, अपितु आजीविका का माध्यम है।
शुक्रवार को किसान दल ने कलेक्टर भव्या मित्तल को दिए ज्ञापन के समय यह बात कही। शिवकुमार किसान हितेषी पैनल के संयोजक मुरलीधर महाजन ने कहा कि उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेशों के बावजूद चुनाव में विलंब समझ से परे है। कदाचित राजनीतिक कारणों से सहकारिता विभाग अकारण अनुचित विधियों का दुरूपयोग कर विलंब कर रहा है। इस पूरे प्रकरण से गरीब किसान हताश व दु:खी हो चुका है। पैनल द्वारा भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से जिलाधीश तक सहायता की गुहार लगाई है, ताकि कारखाना सुचारू रूप से संचालित होकर किसानों का साथ दे सके।