Taj Mahal: कांटा लगा फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला(Shefali Jariwala) के निधन की खबर से बुरहानपुर(Burhanpur) में भी शोक की लहर रही। वहीं अब उनका एक इंटरव्यू उनके निधन के बाद वायरल भी हो रहा है। जिसमें वह ताजमहल और बुरहानपुर का कनेक्शन बता रही हैं। शेफाली जब मुंबई में इंटरव्यू देती थी तो वह बुरहानपुर का जिक्र जरूर करती थी। उनके निधन के बाद वायरल हो रहे एक इंटरव्यू में वह बता रही है कि ताजमहल बुरहानपुर में बनने वाला था। मुमताज के शव को यहां लंबे समय तक रखा गया था। वे बता रह है कि खुद भी बुरहानपुर से है। बुरहानपुर बहुत प्राचीन शहर है।