पोर्टल पर एडमिशन का विकल्प नहीं होने से विद्यार्थी परेशान
बुरहानपुर.कॉलेजों में यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए पहले चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पहली सीट आवंटन की सूची जारी की है। जिसमें यूपी कोर्स में करीब 65 फीसदी कटआफ रहा। गुरुवार को दिनभर पोर्टल पर सूची तलाश करते रहे जो रात 12 बजे अपलोड हुई। शुक्रवार से ऑनलाइन एडमिशन लेने की तिथि होने के बाद भी पोर्टल पर एडमिशन विकल्प नहीं मिलने से विद्यार्थियों को भी परेशान होना पड़ा।
उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज एडमिशन पोर्टल में बदलाव करते हुए एमपी ऑनलाइन के स्थान पर अब आउटसोर्सिंग एजेंसी एसआरआइटी बैंगलुरु को जिम्मेदारी सौंपी है।यह नई व्यवस्था के कारण पोर्टल पर तकनीकी समस्या बढ़ गई। रजिस्ट्रेशन की शुरूआत के समय निजी स्कूलों की लिस्ट नहीं अपलोड हुई तो ओटीपी सहित सर्वर की समस्या चल रही थी। 6 जून तक रजिस्ट्रेशन होने के बाद 12 जून को पहले चरण की सीट आवंटन सूची जारी होना थी, लेकिन देर रात को यह अपलोड की गई।ऐसे में विद्यार्थियों के साथ कॉलेज प्रबंधन एवं सटाफ को भी परेशान होना पड़ रहा है। पोर्टल पर एडमिशन के लिए अभी तक कोई विकल्प तक शामिल नहीं किया गया।
एडमिशन के साथ रजिस्ट्रेशन का दूसरा चरण शुरू
यूजी की पहली सीट आवंटन सूची जारी में 6 5 फीसदी कटऑफ रहा। कोर्स के अनुसार विद्यार्थी अब फीस का भुगतान कर एडमिशन ले सकते है।शुक्रवार से ही दूसरे चरण के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।पहले राउंड में बीए, बीकाम, बीएससी, बीबीए, बीसीए सहित अन्य यूपी कोर्स में अधिक सीटें आवंहित हई।जिसकी सूचना विद्यार्थियों को फोन कर दी जा रही है।