6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

आदिवासी महिला ने जब दिया भाषण तो सभी ने खूब बजाई तालियां

बुरहानपुर. जिले मे लगभग 8 हजार वन अधिकार पट्टे खारिज होने पर बुधवार को धूलकोट में आदिवासी अधिकार सम्मेलन हुआ, जहां आदिवासी महिला ने मंच से जोरदार भाषण दिया तो सभी सन्न रह गए। खूब तालियां बजाई। महिला ने कहा कि भाजपा ने हमें वादा किया पट्टे नहीं दिए।विधानसभा में गूंजेंगी पट्टों की लड़ाईउन्होंने कहा […]

Google source verification

बुरहानपुर. जिले मे लगभग 8 हजार वन अधिकार पट्टे खारिज होने पर बुधवार को धूलकोट में आदिवासी अधिकार सम्मेलन हुआ, जहां आदिवासी महिला ने मंच से जोरदार भाषण दिया तो सभी सन्न रह गए। खूब तालियां बजाई। महिला ने कहा कि भाजपा ने हमें वादा किया पट्टे नहीं दिए।
विधानसभा में गूंजेंगी पट्टों की लड़ाई
उन्होंने कहा कि आपकी लड़ाई विधानसभा में गूंजेंगी, आपके पट्टे की लड़ाई विधानसभा में लड़ेंगे। मैं विधायकों की कमेटी बनाने की घोषणा करता हूं वह कमेटी बुरहानपुर आकर आपके कागजों को लेकर कलेक्टर, डीएफओ से बात करेंगी। पता लगाएंगे क्यों पट्टे खारिज कर दिए। आपका अधिकार आपका हक दिलवाएंगे। दोपहर 1 बजे धूलकोट में शुरू हुए सम्मेलन दोपहर 3.30 बजे तक चला। जिसमें 20 से अधिक गांव के आदिवासी एकत्रित हुए।
सामूहिक पट्टों की लड़ाई भी लड़ेगी कांग्रेस
यहां उमंग सिंघार ने आदिवासियों से कहा वन संसाधन के लिए जंगल का सामूहिक 200-500 हेक्टेयर का पट्टा मिले तो आप पूरा जंगल बचाओंगे, ये अधिकार हमारी कांग्रेस सरकार ने दिया। उस वन अधिकार कानून में केवल झाबुआ में पांच पट्टे बंटे। बाकी जगह भाजपा ने कभी सामूहिक पट्टों की बात नहीं की। भाजपा से कहना चाहता हंू कि सामूहिक पट्टा आदिवासियों को देना पड़ेगा इसके लिए कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ेगी।