नर्इ दिल्ली। पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों के कम होने का सिलसिला रामनवमी के दिन से जो शुरू हुआ था वो अभी बादस्तूर जारी है। पेट्रोलियम कंपनियों की आेर से पेट्रोल आैर डीजल के दामों में लगातार तीसरे दिन कटौती की है। जानकारों की मानें तो कच्चे तेल की कीमतों के कम होने आैर र्इरान आैर साउदी अरब से आयात जारी रहने से एेसा देखने को मिल रहा है। अांकड़ों की मानें तो आज देश में पेट्रोल आैर डीजल की कीमत में क्रमशः 39 आैर 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है।