अब राइड बुकिंग में Ola-Uber के कमीशन की तय होगी सीमा
हाल के दिनों में इन एग्रीगेटर कंपनियों ने राइड में अपना कमीशन काफी बढ़ा दिया है। यानी आप खर्च तो काफी करते हैं, मगर कैब या ऑटो वाले को बहुत कम पैसे मिलते हैं।कर्नाटक में तो ऑटो की हर बुकिंग पर ये 40 रुपये Convenience Fee के ले रही थीं। सरकार ने रोकने की कोशिश की तो ये कंपनियां कोर्ट चली गईं। अब हाई कोर्ट ने भी माना है कि सरकार इनके कमीशन की अधिकतम सीमा तय कर सकती है। अगले कुछ दिनों में ही कर्नाटक सरकार कमीशन तय करने वाली है। एक बार यहां सीमा तय हो गई तो संभव है कि दूसरे राज्य भी इस ओर कदम बढ़ाएं। हालांकि इन कंपनियों का कहना है कि कमीशन पर कोई कैप या लिमिट लगाई तो उनका राइड बुकिंग का कारोबार बर्बाद हो जाएगा।