नई दिल्ली। असम में भारत की सबसे महंगी चाय मिलती है। इस चाय को ऑर्थोडॉक्स के नाम से जाना जाता है। हाल ही में एक नीलामी में रसेल टी नाम की कंपनी ने इस चाय को 12000 रुपए प्रति किलो में खरीदा है। रसेल टी ने अपने जर्मन ग्राहकों के लिए यह चाय खरीदी है। यह चाय अमरीका, जर्मनी, जापान, ईरान और रूस में काफी पसंद की जाती है। इस चाय को स्पेशल क्लोन और मुलायम कलियों से तैयार किया जाता है। मैन्युफैक्चरिंग के खर्चीले होने के कारण यह चाय काफी महंगी होती है। तुड़ाई से लेकर पैकिंग तक हर स्टेज पर इस चाय की कड़ी निगरानी की जाती है।