नई दिल्ली: भारत में suv की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। बड़ी कार और बड़ा घर खरीदने के लिए लोग हमेशा लालायित रहते हैं। ये साल खत्म होने वाला है लेकिन अभी भी कुछ suvs ऐसी हैं जिनका इंतजार था लेकिन वो लॉन्च नहीं हो पाई है। तो चलिए आज वीडियो में आपको ऐसी कारों के बारे में बताते हैं जो अगले साल लॉन्च होने वाली है।