नई दिल्ली: कार चलाने वाले लोगों को अक्सर टायर पंक्चर समस्या से जूझना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए जनरल मोटर्स और मिशेलिन ने साथ मिलकर एक ख़ास टायर तैयार किया है जो बिना पंक्चर हुए सालों साल चलता है और कभी भी खराब नहीं होता है। इस ख़ास टायर के बारे में और जानने के लिए आपको ये वीडियो देखना पड़ेगा।