26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदौली

भाजपा राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कहा बहुमत के साथ जीतेंगे चुनाव

राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, 'हम लोग अति आत्मविश्वास में कभी नहीं रहे चुनाव लड़ाई है हम चुनाव लड़ते हैं और उसकी तैयारी करते हैं और हम हमेशा से करते हैं। जहां तक लड़ने किसी से डरने की बात है तो मुझे नही लगता की हम कहीं डरे है।'

Google source verification

चंदौली. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी मंडल और बूथ स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को चुनाव में जीत दिलाने के लिए बैठकों में जोश भरने में जुटी है। वहीं चुनाव जीतने के मूल मंत्र भी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को दिए जा रहे हैं। इस क्रम में राज्यसभा सांसद और यूपी विधानसभा चुनाव सहप्रभारी सरोज पांडे जनपद के दीनदयाल उपाध्याय नगर विधानसभा के मंडल प्रवास बैठक को संबोधित करने दीनदयाल उपाध्याय नगर पहुची। यहां पर उन्होंने भाजपा के संगठन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और विधानसभा चुनाव को लेकर जी-जान से जुटने की अपील की। इस दौरान राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘हम लोग अति आत्मविश्वास में कभी नहीं रहे चुनाव लड़ाई है हम चुनाव लड़ते हैं और उसकी तैयारी करते हैं और हम हमेशा से करते हैं। जहां तक लड़ने किसी से डरने की बात है तो मुझे नही लगता की हम कहीं डरे है।’