Video: DM निखिल टी फुंडे ने शहाबगंज ब्लॉक और PHC हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, दी 15 दिन की डेडलाइन
Chandauli News: DM निखिल टी फुंडे ने शहाबगंज ब्लॉक और PHC हॉस्पिटल का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्हें ब्लॉक परिसर के कंट्रोल रूम के संचालन में गड़बड़ी मिली। साथ ही, PHC हॉस्पिटल का रजिस्टर मेंटेन ना देख रहे, DM भड़क गए। इसके बाद DM ने 15 दिन के अंदर सभी कमियों को पूरा करने का निर्देश दिया।