यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य चंदौली के एक दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बैठक की। इसके बाद डिप्टी सीएम कलेक्ट्रेट पहुंचे और अधिकारियों संग विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, अखिलेश जी तो 2014 में कह रहे थे 60 से 70 सीटें जीतेंगे, 4 मे सिमट गये 2017 में कहा 300 पार करेंगे, 47 में सिमट गए। 2019 में सपा बसपा कांग्रेस सहित राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने का सपना देख रहे थे। वह सब चकनाचूर कर दिया जनता जनार्दन ने और 2022 में 400 जीत रहे थे और अब कहां पर खड़े हैं। अहंकार भगवान का भोजन है। श्री अखिलेश यादव जी अहंकार से भरे हुए हैं उनको बार-बार कहता हूं। विरासत में मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली है विरासत में समाजवादी पार्टी की अध्यक्षी मिली है। वारासत में श्री मुलायम सिंह यादव जी की संपत्ति मिल सकती है लेकिन किस्मत नहीं मिल सकती।