18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदौली

Chandauli video: बिहार के रामगढ़ बारातियों को लेकर जा रही पिकअप पलटी, दर्जनों घायल, देखे वीडियो

चंदौली के चकिया कस्बे में बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक बाराती घायल हुए है। दो लोगो की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।  

Google source verification

चकिया कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी मोड़ के पास बारातियों से भरा पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। घटना के बाद चीख पुकार मच गयी। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पिकअप में सवार डेढ़ दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और 108 एम्बुलेंस को भी मौके पर बुला लिया। ग्रामीणों ने पिकअप वाहन में फंसे लोगो को बाहर निकाला और घायल लोगों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों के जरिए संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया पहुंचाया गया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। वही दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बारात विवाह समारोह संपन्न होने के बाद चकिया के काली मंदिर से बिहार के रामगढ़ वापस लौट रही थी।