20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदौली

Chandauli video: डीडीयू जक्शन पर टहलता दिखा दो मुहां सांप, मचा हड़कंप, वीडियो वायरल

चंदौली के हावड़ दिल्ली रेल रूट के प्रमुख डीडीयू जक्शन पर आरक्षित और अनारक्षित टिकट कार्यालय में बुधवार की देर रात एक साप घुस गया। कार्यालय परिसर में सांप देखे जाने हड़कंप मच गया। रेल कर्मियों की सूचना पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने खेेजबीन कर सर्प को पकड़ लिया। घटना का वीडियो शोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा है। सांप रेड सैंड बोआ ( दोमुंहा) प्रजाति का है।

Google source verification

डीडीयू रेलवे स्टेशन दक्षिण साइड में लगभग छह माह पहले आरक्षण कार्यालय खोला गया था। आरक्षण कार्यालय के आस पास अभी भी झाड़ियां उगी है। आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 12 बजे एक सर्प आरक्षण कार्यालय में घुस आया। सर्प को देखकर आरक्षण कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मियों में खलबली मच गई। कर्मियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी। जब तक आरपीएफ टीम आरक्षण कार्यालय तक पहुंचती सर्प निकल कर झाड़ियों में भाग गया। कर्मचारियों के भय को देखते हुए आरपीएफ के जवानों ने सर्प की खोजबीन शुरू की। टार्च की रोशनी में काफी खोजबीन के बाद झाड़ियों में छिपा सर्प दिखा। उसे पकड़ लिया गया और आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर लाया गया। इसके बाद आरक्षण कार्यालय के कर्मियों और यात्रियों ने राहत की सास ली। आरएीएफ की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी पवन सिंह टीम के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि दोमुुंहा सर्प संरक्षित प्रजाति का है। इसकी कीमत लाखों रुपये में है। वन विभाग की टीम सर्प को अपने साथ ले गई।