20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदौली

Chandauli video:थप्पड़ कांड में पीड़ित मैकेनिकल इंजीनियर ने सीओ अनिरुद्ध सिंह पर लगाया बड़ा आरोप

चंदौली में 4 मई को नगर निकाय चुनाव में मतदान के दिन मुगलसराय कोतवाली के धर्मशाला इलाके में सीओ पीडीडीयू नगर द्वारा मैकेनिकल इंजीनियर को थप्पड़ मारे जाने के मामले में पीड़ित न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पंहुचा और एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। साथ ही पीड़ित ने कार्रवाई हेतु एसपी को अपना प्रार्थना पत्र भी सौंपा।

Google source verification

घटना के 15 दिन बाद भी न्याय न मिलता देख पीड़ित मैकेनिकल इंजीनियर अखिलेश जायसवाल चंदौली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा यहां पर पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। साथ ही अपना शिकायती पत्र भी एसपी को दिया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए मैकेनिकल इंजीनियर अखिलेश जायसवाल को वापस लौटा दिया।

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश जायसवाल ने पूरा घटनाक्रम बताया और बताया कि गलत बात का विरोध करना गलत नहीं है। उसने कोई गलत काम नहीं किया था। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बेवजह उसको टारगेट किया और मारा।यही नहीं उसके परिवार को भी टारगेट किया और मारा। अखिलेश ने बड़ा आरोप लगाया कि उसके पिताजी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से सपा के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं और 4 मई को सिर्फ मेरे ही परिवार को टारगेट किया गया। एसपी साहब से न्याय की उम्मीद है अगर यहां से न्याय नहीं मिलेगा तो हम उच्च अधिकारियों और कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

हालांकि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से बयान लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ बोलने से मना कर दिया। हालांकि उन्होंने ऑफ द रिकॉर्ड यह कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक की जांच रिपोर्ट आने के बाद जो आवश्यक होगा वह कार्रवाई की जाएगी।