चेन्नई.
चेन्नई में चलने वाली मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एमटीसी) की बसों में कितनी भीड़ होती है, इसका नजारा आए दिन देखने को मिलता है। पीक ऑवर्स यात्रियों की संख्या अधिक होने की वजह से भीड़भाड़ वाली बस के फुटबोर्ड पर स्कूली छात्रों को सफर करते देखा जा सकता है लेकिन अब ये सब नहीं चलेगा।
एमटीसी बसों के फुटबोर्ड या लटककर सफर करने पर परिवहन विभाग सख्त हो गया है। सभी चालक-परिचालकों को निर्देश जारी कर यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं कि कोई भी छात्र व यात्री बसों में लटककर या फुटबोर्ड पर यात्रा न करें। अगर कोई स्कूली छात्र ऐसा करता है, तो बस चालक छात्रों को पुलिस थानों में ले जा सकता है और उसके खिलाफ शिकायत की जा सकती है।
चालक-परिचालक को गुरेज नहीं
स्कूल कॉलेज रूट पर जाने वाली बसों पर छात्र जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं। दूसरी तरफ बस चालक-परिचालक को बिलकुल गुरेज नहीं है। उन्हें अपने किराए से मतलब है। स्कूल और कॉलेज छात्र बस में चढकऱ सीढिय़ों से लटक जाते हैं। फुटबोर्ड पर खड़े हो जाते हैं और अपने पैरों से सडक़ पर रगड़ते हैं, और चलती बस के साथ दौड़ते है और बस पर चढ़ते है जो खतरनाक है। कभी-कभी नीचे गिर जाते हैं और बस के पहिए के नीचे आ जाते हैं।
विभाग ने दिया कार्रवाई करने का निर्देश
ऐसी घटनाओं पर विराम लगाने के लिए तमिलनाडु सरकार के परिवहन विभाग ने कार्रवाई का नोटिफिकेशन जारी किया है। बसों में खतरनाक तरीके से यात्रा करने वाले छात्र कंडक्टर व चालकों के निर्देश को सुने बिना अनियंत्रित हो जाते हैं तो वे पुलिस थाने, आपात नम्बर 100 या नगर परिवहन निगम में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। चूंकि बसों में स्कूल और कॉलेज के छात्रों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना ड्राइवर और कंडक्टर की जिम्मेदारी है, इसलिए अब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की घोषणा की है।
पहले वायरल हुए थे वीडियो
इससे पहले कई ऐसे वीडियो वायरल हुए थे जिसमें कई छात्रों को फ़ुटबोर्ड से लटकते और सरकारी बस के ऊपर चढ़ते हुए दिखाया गया था। ज्यादातर मामलों में स्कूली बच्चे और कॉलेज छात्र बस के फुटबोर्ड पर लटकते है।