चेन्नई. दक्षिण-पश्चिम और इससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर एक गहरा दबाव चक्रवाती तूफान मांडौस में तेज हो गया है। उत्तर तमिलनाडु के लिए चक्रवात की चेतावनी जारी की गई है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान मांडौस के प्रभाव में चेन्नई में हल्की वर्षा हुई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को कहा कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात मांडौस के 9 दिसंबर की मध्यरात्रि को पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में पुदुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच के तट को पार करने की उम्मीद है।
चेंगलपेट के कलक्टर राहुल नाध ने अधिकारियों को आगामी चक्रवात मांडौस का हवाला देते हुए सभी फ्लेक्स बोर्ड हटाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि कोई हादसा होने का मौका न दें। जिले के तटीय क्षेत्रों के अलावा, मंदिरों के शहर तिरुपति के भी चक्रवात से प्रभावित होने की आशंका है। तिरुपति को अलर्ट पर रखा है। मौसम विज्ञानियों ने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटों पर तेज हवा के साथ बिजली गिरने और अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।