12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO: चेन्नर्ई और उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश, पांच जिलों में स्कूल बंद की घोषणा

हालांकि, पिछले कुछ दिनों से शहर और इसके आसपास के जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को बारिश से राहत मिली।

Google source verification

चेन्नई.

चेन्नर्ई और उसके उपनगरीय इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश के मद्देनजर अधिकारियों ने सोमवार को स्कूलों के बंद रहने की घोषणा की है। बारिश के कारण हवाईअड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई। दोहा और दुबई से आने वाली उड़ानों सहित लगभग 10 उड़ानें बेंगलुरु की ओर मोड़ दी गई। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से शहर और इसके आसपास के जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को बारिश से राहत मिली।

चेन्नर्ई में रातभर व्यापक वर्षा और मध्यम वर्षा ने सोमवार को शहर के कुछ हिस्सों को जलभराव हो गया है। चेन्नई में श्री शक्ति नगर, अरुम्बाक्कम में देखा जा सकता है कि पूरे इलाके में सडक़ पर पानी भर गया है। जिसकी वजह से लोगों को आवजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

तमिलनाडु के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश और आंधी को देखते हुए चेन्नई समेत पांच जिलों के स्कूलों में एक दिन छुट्टी घोषित कर दी है। जिन जिलों के लिए छुट्टी घोषित की गई है उसमें चेन्नई के अलावा कांचीपुरम, चेंगलपेट, तिरुवल्लूर और रानीपेट जिला शामिल है। इनमें से कई जिलों में कल यानी रविवार रात से ही भारी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को शहर और इसके उपनगरों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।