18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO: जंगली हाथी एरीकोम्बन के पकड़े जाने के बाद हटाई गई धारा 144, लोगों ने ली राहत की सांस

- वन विभाग ने ट्रैंक्विलाइजर के दो राउंड दागे

Google source verification

चेन्नई/ तेनी.

तमिलनाडु के वन विभाग ने सोमवार अलसुबह तेनी जिले के उसीलामपट्टी शहर के पास हाथी एरीकोम्बन को पकड़ लिया। जंगली हाथी एरीकोम्बन को पकडऩे के बाद तेनी जिला प्रशासन ने कुंबुम और आसपास के इलाकों से लगाई गई धारा 144 हटा ली है। 27 मई को कुंबुम शहर और बाहरी इलाके में धारा 144 लागू की गई थी। इससे पहले हाथी को केरल वन विभाग ने 29 अप्रेल को इडुक्की जिले के चिन्नकनाल से पकड़ा था और पेरियार टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में स्थानांतरित कर दिया था। एक हफ्ते पहले हाथी ने कुंबुम शहर में प्रवेश किया और एक सुरक्षा अधिकारी के स्कूटर को टक्कर मार दी। इस हादसे में अधिकारी की मौत हो गई। हाथी को सोमवार सुबह उसीलमपट्टी के पास एक केले के खेत में पहुंचने के बाद फिर से पकड़ लिया गया।

75 सदस्यीय वन टीम पिछले कुछ दिनों से निगरानी में थी और वन अधिकारियों की टीम में तीन कुमकी हाथी और पशु चिकित्सक थे। पांच सदस्यीय जनजातीय समूह को भी पिछले हफ्ते वन विभाग द्वारा तैनात किया गया था। विभाग के सूत्रों ने बताया कि एरीकोम्बन पर ट्रैंक्विलाइजर के दो राउंड दागे गए और इसे तीन कुमकी हाथियों की मदद से पकड़ लिया गया। हाथी को तमिलनाडु में पापनासम की ओर लाए जाने और गहरे जंगल में स्थानांतरित किए जाने की संभावना है।