महानगर के 13 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर हडक़ंप मच गया। स्कूलों में बम की धमकी की खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिन स्कूलों को बम से दहलाने की धमकी मिली, वहां पढऩ़े वाले बच्चों को उनके माता-पिता के साथ घर भेज दिया गया और पुलिस ने खोजबीन शुरू की। कई घंटे के तलाशी अभियान के बाद पुलिस ने इसे अफवाह करार दे दिया। एकाएक अभिभावकों के स्कूल पहुंचकर बच्चों को साथ ले जाने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई।