चेन्नई/सेलम.
नए साल पर तमिलनाडु के सेलम में रफ्तार का कहर जारी रहा। सेलम जिले के राखीपट्टी डिवीजन रोड पर रविवार को एक बड़ा सडक़ हादसा हुआ है जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जारी किया गया हैं। दरअसल, राखीपट्टी डिवीजन रोड पर कार चालक ने अचानक कार बाई ओर मोड़ दिया। उसी दौरान ईरोड की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने बीच सडक़ पर कार को जोरदार टक्कर मार दी।
हादासे में मन्नारपालयम निवासी गोविंदराज की पत्नी की मौत हो गई। सेलम अट्टैयंबट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जांच कर रही है। सडक़ों पर होने वाले ज्यादातर हादसे तेज रफ्तार में वाहन चलाने और लापरवाह होने के कारण होते हैं।