20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

एक-दूसरे को गले लगाकर दी बधाई, अमन चैन की दुआ

ईद के अवसर पर विशेष नमाज अदा करने के लिए सोमवार को तमिलनाडु भर की मस्जिदों और निर्धारित स्थानों पर मुस्लिम समुदाय की भीड़ उमड़ पड़ी। नमाज अता करने के बाद मतावलंबियों ने एक-दूसरे के गले लगकर बधाई दी। तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और अन्य नेताओं ने भी बधाई प्रेषित […]

Google source verification

ईद के अवसर पर विशेष नमाज अदा करने के लिए सोमवार को तमिलनाडु भर की मस्जिदों और निर्धारित स्थानों पर मुस्लिम समुदाय की भीड़ उमड़ पड़ी। नमाज अता करने के बाद मतावलंबियों ने एक-दूसरे के गले लगकर बधाई दी।

तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और अन्य नेताओं ने भी बधाई प्रेषित की है। यहां सामूहिक नमाज में शामिल हुए लोगों में से एक का कहना था, ’हम पिछले 30 दिनों से उपवास कर रहे थे। आज हम इसे समाप्त कर रहे हैं, इसलिए हम ईद-उल-फितर मना रहे हैं।’ चेन्नई, पुदुकोट्टै मदुरै, तंजावुर, कोयम्बत्तूर और राज्य के अन्य स्थानों पर युवा और बुजुर्ग नमाज में शामिल हुए।

नेताओं की बधाइयां

राज्यपाल की ओर से सोशल साइट एक्स पर पोस्ट बधाई में कहा गया कि ईद-उल-फितर के पाक अवसर पर हार्दिक बधाई एवं मुबारकबाद। यह त्यौहार सभी के लिए खुशियां, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए तथा हमारे समाज में शांति, सद्भाव और एकजुटता की भावना को और मजबूत करे।