19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

चेन्नई

बधाई हो! गर्मी शुरू होते ही अब लोकल ट्रेन का सफर होगा सुहाना, एसी कोच में कर सकेंगे सफर

EMU Train

चेन्नई. चेन्नई में गर्मी ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही दक्षिण रेलवे ने लोकल ट्रेनों (ईएमयू) में सफर करने वाले यात्रियों को खुशखबरी दे दी है। अब चेन्नई की झुलसा देने वाली गर्मी में यात्रियों को सफर में गर्मी झेलनी नहीं पड़ेगी। सूत्रों के अनुसार रेलवे अपनी आमदनी बढ़ाने और आम आदमी की सुविधा के लिए एसी कोच वाली लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर सकता है।

ये हैं विशेषताएं

मार्च में रेल यात्री कर सकेंगे यात्रा

12-रेक वाली एसी ट्रेन

प्रति ट्रिप लगभग 5,700 यात्री बैठ सकते हैं, जिसमें 1,320 लोगों के बैठने की जगह है।

रेक को अंडरस्लंग मोटर्स के साथ डिजाइन किया गया है।

ये हो सकता है किराया
मौजूदा किराया ढांचे के अनुसार, एसी ईएमयू के लिए टिकट की कीमत प्रथम श्रेणी के गैर-एसी लोकल ट्रेन टिकट की तुलना में 1.3 गुना होगी। एक अनुमान के अनुसार चेन्नई बीच से ताम्बरम तक 28.6 किमी की यात्रा के लिए यात्रियों को 95 रुपए का खर्च आएगा। इसकी तुलना में चेन्नई मेट्रो विमको नगर से एयरपोर्ट तक 32 किमी की यात्रा के लिए 50 रुपए लेती है।