19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO: चोलन एक्सप्रेस से पकड़ा गया एक करोड़ का सोना, दो लोगों से पूछताछ

- आरपीएफ ने की बड़ी कार्रवाई

Google source verification

चेन्नई.

ट्रेनों में सोना और रुपयों को अवैध रूप से हवाला के जरिए लाने ले जाने के मामले बढ़ रहे हैं। चेंगलपेट रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर ट्रेन में 1 करोड़ का (लगभग दो किलो) सोना पकड़ा गया है। इसके साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने की गई है। हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से पूछताछ की गई। यह सोना चेन्नई एगमोर से तंजावुर जाने वाली चोलन एक्सप्रेस से पकड़ा गया।

चेंगलपेट के आरपीएफ इंस्पेक्टर वी. मोहन ने बताया कि चेन्नई चोलन एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई एगमोर से रवाना होकर चेंगलपेट रेलवे स्टेशन पहुंची। फिर चेंगलपेट रेलवे सुरक्षा बल की आरपीएफ पुलिस नियमित तलाशी में जुट गई। रेलवे पुलिस ने ट्रेन के आरक्षित कोच एस1 में तलाशी ली। तभी शौचालय में दो लोग बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में दिखे। उनके बैग की तलाशी ली गई जिसमें बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण मिले। उनके पास कोई संबंधित दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस उन्हें थाने ले आई। बाद की जांच में पता चला कि ये दोनों साहुकारपेट में सराफा व्यापारी है और सोना बेचने के लिए कडलूर ले जा रहे थे। जब्त किए गए सोने के आभूषणों के साथ उक्त दोनों व्यक्तियों को आयकर विभाग की राजस्व टीम को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंपा गया।