19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

CycloneMandous: चक्रवात मांडौस कमजोर हुआ

नुकसान का आकलन

Google source verification

चेन्नई. #CycloneMandous: महाबलीपुरम के पास तट को पार करने वाला चक्रवाती तूफान मांडौस उत्तरी तमिलनाडु में एक गहरे दबाव में कमजोर हो गया है। इस बीच मरीना बीच पर कई अस्थाई दुकानों को नुकसान पहुंचा है। कई दुकानें बारिश में बह गई। इस बीच कृष्णगिरी, धर्मपुरी, तिरुपत्तूर, वेलूर, रानीपेट, तिरुवन्नामलै कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। नीलगिरी, इरोड, सलेम, विल्लुपुरम, चेंगलपेट और चेन्नई जिलों में भी भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि भारी बारिश के कारण नुकसान का आकलन किया जा रहा है। 201 राहत शिविरों में 3,169 परिवारों के 9,130 लोगों को आश्रय दिया गया है और उन्हें भोजन और चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। उधर कोयम्बेडु बाजार में सब्जियों की आपूर्ति 30 प्रतिशत तक कम हो गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) IMD ने रविवार को एक बयान में कहा, इसके लगभग पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। शनिवार को, आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में केवीबी पुरम मंडल में सबसे अधिक 258 मिमी बारिश दर्ज की गई।