18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

Cyclone Mandous: मरीना बीच के पास सर्विस लाइन में भरा पानी

कमजोर पड़ने लगा चक्रवात

Google source verification

चेन्नई. #CycloneMandous: चक्रवात भले ही कमजोर पड़ गया है लेकिन चेन्नई के मरीना बीच पर अब भी पानी भरा है। कई अस्थाई दुकानें पानी में डुबी है। ऐसे में यहां अस्थाई दुकानें फिर से आबाद होने में कुछ समय लग सकता है। हालांकि निगम लगातार तैयारियों को दुरुस्त करने में लगा है। चक्रवाती तूफान मांडौस कमजोर होना शुरू हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) IMD ने रविवार को एक बयान में कहा, इसके लगभग पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। शनिवार को, आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में केवीबी पुरम मंडल में सबसे अधिक 258 मिमी बारिश दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आंध्र प्रदेश के साथ-साथ चेन्नई और तमिलनाडु के कई अन्य हिस्सों में भारी बारिश और तेज़ हवाएं चली। रिपोर्टों के अनुसार, मंदिर परिसर सहित तिरुमाला के निचले इलाकों में जलभराव देखा गया, जिससे बुजुर्गों और दिव्यांगों को सहित भक्तों के लिए अपने ठहरने वाले होटलों से आना-जाना मुश्किल हो गया। चक्रवात से उत्पन्न प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर 10 से अधिक उड़ानें भी रद्द कर दी गईं।