17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

तमिलनाडु फॉरेस्ट एकेडमी में खूब जमा होली का रंग

सुबह से ही एकेडमी में होली को लेकर उत्साह चरम पर था।

Google source verification

कोयम्बत्तूर.शहर के आरएसपुरम क्षेत्र में स्थित तमिलनाडु फॉरेस्ट एकेडमी में बुधवार को रंग और उल्लास का पर्व होली धूमधाम से मनाई गई। इससे पूर्व मंगलवार देर शाम को होलिका दहन किया गया। बुधवार सुबह से ही एकेडमी में होली को लेकर उत्साह चरम पर था। देश के विभिन्न प्रदेश और यूनियन टेरिटरी से 18 माह के फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स कोर्स के ट्रेनी स्टूडेंट्स ने खूब गुलाल से होली खेली।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ixa3l

 

अलवर राजस्थान के निवासी बाबूलाल जाट ने कहा कि जैसी राजस्थान में होली खेली जाती है। वैसा ही उत्साह वहां से हजारों किमी. दूर यहां भी देखने को मिला। फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ट्रेनी दिलीप सिंह राठौड़ ने कहा कि हम राजस्थान की दाल रोटी चूरमा और अन्य होली के पकवान को मिस कर रहे हैं लेकिन हम दक्षिण के व्यंजन इडली, दोसा पोंगल से शुख हैं। अन्य प्रदेशों से आए विद्यार्थियों ने भी होली को लेकर अपने अनुभव साझा किए।