चेन्नई.
आयकर विभाग पूरे तमिलनाडु में 40 अलग-अलग स्थानों पर सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापे मार रहा है। इस दौरान अधिकरियों ने सभी संदिग्ध दस्तावेजों की जांच की और संभावित जगहों पर पड़ताल की। इस छापेमारी के दौरान बरामदगी को लेकर कुछ पता नहीं चल सका है। हालांकि, बताया जा रहा है कि कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। खबर ये भी है कि करूर जिले में सेंथिल बालाजी के भाई अशोक के परिसरों की तलाशी लेने आए आईटी अधिकारियों और डीएमके कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
ये ठिखाने राज्य के उत्पाद, बिजली और मद्य निषेध मंत्री वी. सेंथिल बालाजी से जुड़े हुए हैं। छापेमारी चेन्नई, करूर और कोयम्बत्तूर में की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, तमिलनाडु राज्य विपणन निगम लिमिटेड (तस्माक) कथित तौर पर शराब की बोतल स्टोर करने के लिए प्रति बोतल 10-20 रुपए चार्ज करता है। राज्यभर से एकत्रित धन सेंथिल बालाजी के खजाने में चला जाता है।