मदुरै में कलैंजर शताब्दी जल्लीकट्टू स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 44 करोड़ की लागत से यह स्टेडियम मदुरै जिले के अलंगानल्लूर के निकट कीलकरै में बना है, जहां अगले साल से हजारों की संख्या में लोग वीरता और शौर्य के प्रतीक इस खेल का आनंद उठा सकेंगे। तमिलनाडु में होने वाले जल्लीकट्टू में अलंगानल्लूर का खेल विश्व प्रसिद्ध है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन 16 एकड़ में फैले इस स्टेडियम का उद्घाटन 24 जनवरी को करेंगे। 5000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में बैलों, खिलाडि़यों और दर्शक गलियारे सहित तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।