चेन्नई साहुकारपेट के पेरुमाल कोईल गार्डन स्ट्रीट के मद्रास माली समाज भवन में बुधवार को करवा चौथ पूजन के मौके पर छलनी में दीपक जलाकर चांद को देखतीं महिलाएं। सजी-संवरी महिलाओं ने हाथों में पूजा की थाली लेकर अखंड सुहाग के लिए रात्रि में चंद्रदर्शन व अर्घ्य अर्पण किया।