29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

पीएमके का तमिलनाडु में बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन

चेन्नई. पट्टाली मक्कल कच्ची (पीएमके) पार्टी ने शुक्रवार को बिजली दरों में हालिया बढ़ोतरी के लिए सत्तारूढ़ द्रमुक पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इसे तुरंत वापस लिए जाने की मांग की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पीएमके अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अंबुमणि रामदास ने पूर्व पीएमके अध्यक्ष जी.के. मणि, विधायकों और पीएमके […]

Google source verification

चेन्नई. पट्टाली मक्कल कच्ची (पीएमके) पार्टी ने शुक्रवार को बिजली दरों में हालिया बढ़ोतरी के लिए सत्तारूढ़ द्रमुक पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इसे तुरंत वापस लिए जाने की मांग की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पीएमके अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अंबुमणि रामदास ने पूर्व पीएमके अध्यक्ष जी.के. मणि, विधायकों और पीएमके पदाधिकारियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर द्रमुक पार्टी की निंदा करते हुए नारे लगाए। उन्होंने कहा कि इससे आम आदमी बुरी तरह प्रभावित होगा। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि तमिलनाडु में हर जगह भ्रष्टाचार है और इसीलिए सरकार कह रही है कि बिजली बोर्ड घाटे में है। द्रमुक सरकार को लोगों की कोई परवाह नहीं है और उसने गरीबों और मध्यम वर्ग को प्रभावित करते हुए बिजली दरों में वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि टैरिफ वृद्धि के लिए टांजेडको द्वारा बताए गए कारण स्वीकार्य नहीं हैं। यह वृद्धि गरीब लोगों पर हमला है। बिजली दरों में वृद्धि स्वीकार्य नहीं है क्योंकि लोग इसका बोझ नहीं उठा सकते।