अरुमबाक्कम स्थित डी.जी. वैष्णव कॉलेज में रविवार को राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु (रजत) ने मीडिया पार्टनर राजस्थान पत्रिका के साथ मिलकर राजस्थानी ओलंपियाड-2023 का उद्घाटन किया। मई की आग बरसाने वाली गर्मी में आयोजित इस खेल-प्रतियोगिता के आयोजन में उतरे खिलाड़ी जहां एक तरफ राजस्थानी एकता और संगठन की मजबूती की गवाही दे रहे थे वही दूसरी ओर आसमान में लगे हल्के काले बादल मौसम के मिजाज को खुशनुमा बना रहे थे। रजत के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुए उद्घाटन समारोह के बाद मैदान पर वॉलीबाल खिताब के लिए दम-खम दिखाते खिलाड़ी।